Our Other Areas

Summer House
House
Brick House
House
Renovated
House


The British government was shaken by this blast. In 1929, on April 8, Bhagat Singh and Batukeshwar Dutt threw bombs in the Central Legislative Assembly. 1. The main purpose of this blast was not to harm anyone. Its purpose was to oppose the two repressive bills. After the 2. blasts, instead of running away, both the revolutionaries stood there and were arrested. After throwing 3. bombs, Bhagat and Batukeshwar Dutt threw many pamphlets, in which it was written, blasts are needed to make deaf ears hear. 4. Both stood there and raised slogans of long live revolution and challenged the British rule. इस धमाके से हिल गई थी ब्रिटिश हुकूमत। 1929 में 8 अप्रैल को भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली में बम फेंके थे। 1. इस धमाके का मुख्य उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। इसका उद्देश्य दो दमनकारी बिलों का विरोध करना था। 2. धमाकों के बाद दोनों क्रांतिकारी भागने के बजाय वहीं खड़े रहे और गिरफ्तारी दी। 3. बम फेंकने के बाद भगत और बटुकेश्वर दत्त ने कई पर्चे फेंके, जिनमें लिखा था, बहरे कानों को सुनाने के लिए धमाकों की जरूरत होती है। 4. दोनों ने वहां खड़े होकर इंकलाव जिंदाबाद के नारे लगाए और अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी।



The truth of the flag displayed in RRR movie.
A flag has been shown in the recently released film RRR, which is a story set during the struggle for independence. This flag is considered to be the first Indian flag used during the freedom struggle. Which was designed by Bhikaji Cama and Shyamaji Krishna Verma. Vande Mataram was written in the middle of it in Devanagari script. On 22 August 1907, Bhikaji Cama hoisted this flag in a program of independence from the British in the city of Stuttgart, Germany.



RRR फिल्म में प्रदर्शित झंडे का सच। 
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म RRR, जोकि स्वतंत्रता के संघर्षकाल की कहानी है, में एक झंड़ा दिखाया गया है। ये झंडा स्वतंत्रता संग्राम के समयकाल में इस्तेमाल किया गया पहला भारतीय झंडा माना जाता है। जिसको भीकाजी कामा और श्यामा जी कृष्ण वर्मा ने डिजाइन किया था। इसमें बीच में देवनागरी लिपि में वन्दे मातरम् लिखा था। 22 अगस्त 1907 में भीकाजी कामा ने इस झंडे को जर्मनी के स्टुटगार्ट शहर में अंग्रेजों से आजादी के एक कार्यक्रम में फहराया था। 



Shaving Mundan ceremony Scientific reason behind getting Mundan Sanskar done after the birth of a child. Actually, when the child is in the mother's womb, then some of the hair pores of its head get closed. Which is not good for the health of the child and it does not open even after bathing the child. In such a situation, when the child is shaved and all the hair on his head is cut off. Then all the dirt gets cleaned from the head. 

मुंडन संस्कार बच्चे के जन्म के बाद मुंडन संस्कार करवाने के पीछे वैज्ञानिक कारण। दरअसल, जब बच्चा माँ के गर्भ में होता है, तब उसके सिर के कुछ रोम छिद्र (Hair Pores) बंद हो जाते हैं। जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है और यह बच्चे के स्रान करने से भी नहीं खुलते हैं। ऐसे में जब बच्चे का मुंडन होता है और उसके सिर के सारे बाल काट दिए जाते हैं। तब सिर से सारी गंदगी साफ़ हो जाती है।



Calculation of speed of Sudarshan Chakra of Shri Vishnu 1) The Sudarshana Chakra has 108 serrated blades, and has the ability to travel several million yojanas (1 yojana = 12.8 km) in the blink of an eye. 2) It is not thrown at anyone, but by willpower it is sent against the enemy. It has tremendous occult and spiritual power to destroy everything. 

 श्री विष्णु के सुदर्शन चक्र की गति की गणना 1) सुदर्शन चक्र में 108 दाँतेदार ब्लेड होते हैं, और एक आँख के पलक पर कई मिलियन योजन (1 योजन = 12.8 किमी) की यात्रा करने की क्षमता होती है। 2) यह किसी पर नहीं फेंका जाता है, बल्कि इच्छाशक्ति के द्वारा इसे दुश्मन के खिलाफ भेजा जाता है। इसमें हर चीज को नष्ट करने के लिए जबरदस्त मनोगत और आध्यात्मिक शक्ति है।


Battle of Haldighati. There was a continuous war for 4 days between the forces of Maharana Pratap and Akbar. Maharana Pratap did not surrender and continued to fight with Akbar till his last breath. But still it was written in the books that Maharana Pratap was defeated in that war. While the truth is that Maharana Pratap defeated Akbar in that war. Such facts play with history which cannot be tolerated at all. Maharana Pratap is such a name, whose mere pronunciation sends electricity through the body and playing with his bravery is playing with the country. हल्दीघाटी का युद्ध। महाराणा प्रताप और अकबर की सेनाओं के बीच 4 दिन तक लगातार युद्ध चला। महाराणा प्रताप ने समर्पण नहीं किया और लगातार ताउम्र अपनी आखिरी सांस तक अकबर से लड़ते रहे। मगर फिर भी किताबों में लिखा गया कि महाराणा प्रताप उस युद्ध में हारे थे। जबकि सच यह है कि महाराणा प्रताप ने उस युद्ध में अकबर को हराया था। ऐसे तथ्य इतिहास के साथ खिलवाड़ करते हैं जिन्हें कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। महाराणा प्रताप वो नाम है जिसके उच्चारण भर से शरीर में बिजली कौंध जाती है और उनकी वीरता के साथ किया गया खिलवाड़ देश के साथ खिलवाड़ है।


Loot has no limits Private schools have looted to such an extent that even Gabbar himself should be ashamed. The price of the book which should be Rs.5, the same book is available for Rs.500 because of their commission. The commission of schools is up to 90%. There will also be a shop. It would be better if the government pays attention to this as well. लूट की कोई हद नहीं प्राइवेट स्कूलों ने इस कदर लूट मचा रखी है कि खुद्द गब्बर भी शरमा जाए। जिस किताब का मूल्य 5 रुपए होना चाहिए वही किताब इनकी कमीशनखोरी की वजह से 500 की मिलती है। स्कूलों का 90% तक कमीशन होता है लूट का आलम ये है कि फीस बेहताशा बढ़ती रहती है जिस हिसाब से इन स्कूलों में लूटने का कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है वो दिन दूर नहीं जब इनका खुद का नाई, मोची, सब्जी की दुकान, और परचून की दुकान भी होगी। सरकार इस तरफ भी ध्यान दे तो बेहतर होगा।


Specialty of Gayatri Mantra Gayatri Mantra is made from the first letter that comes after every 1000 verses of Ramayana. There are 24 letters in the Gayatri Mantra. While Ramayana written by Valmiki ji has 24000 verses. गायत्री मंत्र की विशेषता रामायण के हर 1000 श्लोक के बाद आने वाले पहले अक्षर से गायत्री मंत्र बनता है। गायत्री मंत्र में 24 अक्षर होते हैं। जबकि वाल्मीकि जी द्वारा लिखी गई रामायण में 24000 श्लोक हैं। गायत्री मंत्र: ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्यः धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् गायत्री मंत्र का अर्थ: भगवान सूर्य की स्तुति में गाए जाने वाले इस मंत्र का अर्थ निम्न है। उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अन्तःकरण में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे। मंत्र के प्रत्येक शब्द की व्याख्या: गायत्री मंत्र के पहले नौ शब्द प्रभु के गुणों की व्याख्या करते हैं। ॐ = प्रणव भूर = मनुष्य को प्राण प्रदाण करने वाला भुवः = दुख़ों का नाश करने वाला स्वः = सुख़ प्रदाण करने वाला तत = वह, सवितुर = सूर्य की भांति उज्जवल वरेण्यं = सबसे उत्तम भर्गो = कर्मों का उद्धार करने वाला देवस्य = प्रभु धीमहि = आत्म चिंतन के योग्य (ध्यान) धियो = बुद्धि, यो = जो, नः = हमारी, प्रचोदयात् = हमें शक्ति दें (प्रार्थना)


The Golden Temple in Amritsar has the world's largest kitchen. The world's largest langar is held here, in which about 2 lakh rotis are made daily. About 25,000 rotis are made in an hour and this kitchen is open 24 hours for the people. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में है दुनिया का सबसे बड़ा किचन। यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा लंगर लगता है, जिसमें रोज़ लगभग 2 लाख रोटियां बनाई जाती हैं। एक घंटे में लगभग 25 हज़ार रोटियां और यह रसोई लोगों के लिए 24 घंटे खुली रहती है।
Powered by Blogger.