Loot has no limits
Private schools have looted to such an extent that even Gabbar himself should be ashamed.
The price of the book which should be Rs.5, the same book is available for Rs.500 because of their commission. The commission of schools is up to 90%. There will also be a shop. It would be better if the government pays attention to this as well.
लूट की कोई हद नहीं
प्राइवेट स्कूलों ने इस कदर लूट मचा रखी है कि खुद्द गब्बर भी शरमा जाए।
जिस किताब का मूल्य 5 रुपए होना चाहिए वही किताब इनकी कमीशनखोरी की वजह से 500 की मिलती है। स्कूलों का 90% तक कमीशन होता है लूट का आलम ये है कि फीस बेहताशा बढ़ती रहती है जिस हिसाब से इन स्कूलों में लूटने का कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है वो दिन दूर नहीं जब इनका खुद का नाई, मोची, सब्जी की दुकान, और परचून की दुकान भी होगी। सरकार इस तरफ भी ध्यान दे तो बेहतर होगा।